Last Updated on April 16, 2020 10:48 pm by INDIAN AWAAZ

कैबिनेट सचिव राजीव गॉबा ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा है कि अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूरों और लॉकडाउन के कारण फंसे व्यक्तियों की सुरक्षा, आवास और भोजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। राज्यों से कहा गया है कि जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने चाहिएं। ये नोडल अधिकारी अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूरों के लिए इंतजाम में समन्वय करेंगे। श्री गॉबा ने निर्देश दिया कि ऐसे लोगों के प्रत्येक शिविर में वरिष्ठ अधिकारी को प्रभारी बनाया जाना चाहिए।