Last Updated on June 16, 2023 7:29 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार से अमरीका और मिस्र के छह दिनों के दौरे पर जाएंगे। अमरीका की अपनी यात्रा के दौरान श्री मोदी इस महीने की 21 तारीख को न्‍यूयॉर्क के संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यालयों में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह में भागीदारी करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद वाशिंगटन जाएंगे। वाशिंगटन में अगले दिन उनका व्‍हाइट हाउस में स्‍वागत किया जाएगा और वे राष्‍ट्रपति जोसेफ बाइडेन से मिलेंगे। उसी शाम को राष्‍ट्रपति बाइडेन और अमरीका की फर्स्‍ट लेडी डॉक्‍टर जिल बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के सम्‍मान में राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे। प्रतिनिधि सदन के अध्‍यक्ष केविन मैकार्थी और सीनेट के अध्‍यक्ष चार्ल्‍स शूमर सहित कांग्रेस नेताओं के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस की एक साझा बैठक को संबोधित करेंगे। 23 जून को प्रधानमंत्री अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की साझा मेजबानी के दोपहर भोज में शामिल होंगे। आधिकारिक बैठकों के अलावा प्रधानमंत्री का अग्रणी मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों, पेशेवरों और अन्‍य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करने का भी कार्यक्रम है। वे भारतीय मूल के सदस्‍यों के साथ भी मिलेंगे।

यात्रा के दूसरे चरण में श्री मोदी इस महीने की 24 तारीख को काहिरा पहुंचेंगे। राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल-सीसी के साथ बातचीत करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिस्र के वरिष्‍ठ गणमान्‍य व्‍यक्तियों, प्रमुख व्‍यक्तित्‍वों और मिस्र में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के साथ विचार-विमर्श करने की संभावना है। इस वर्ष जनवरी महीने में राष्‍ट्रपति सीसी की भारत यात्रा के दौरान रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की यह मिस्र की पहली यात्रा होगी।