AMN

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए विभिन्‍न सरकारी एजेंसियों के प्रयासों और उनके द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना की है। लगातार किये गये ट्वीट में श्री मोदी ने जरूरत के समय देश के लिए 24 घंटे काम करने वालों को देश का गौरव कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गतिशील लघु और मध्यम व्यवसायों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन लोगों को हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रही है जिन्हें इसकी आवश्यकता है।

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे पर उन्‍हें गर्व है, क्‍योंकि संकट के इस काल में रेलवे लगातार लोगों की सहायता कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व इस समय एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहा है और मानवता इस महामारी से जरूर विजय प्राप्‍त करेगी।