AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हरियाणा के रेवाड़ी में 9 हजार 7 सौ करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं।
देशभर के सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरुप रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स का शिलान्यास किया गया। इस संस्थान के निर्माण पर लगभग एक हजार 6 सौ 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें 7 सौ 20 बिस्तरों का अस्पताल, सौ सीट वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीट वाला नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों का आयुष ब्लाक होगा।
प्रधानमंत्री ने रोहतक-मेहरम-हांसी के बीच नई रेल लाईन का शिलान्यास किया और नई रेल सेवाओं को रवाना किया। उन्होंने गुरुग्राम में मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना पर लगभग 5 हजार 4 सौ 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कुल 28 किलोमीटर और पांच सौ मीटर लंबी यह मेट्रो लाईन मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेस 5 से जोड़ेगी। यह मौजूदा रेपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम और द्वारका एक्सप्रेस वे से भी जुडेगी।
प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र में नवनिर्मित अनुभव केंद्र ज्योतिसर का उद्घाटन भी करेंगे। 17 एकड़ में फैला यह संग्रहालय लगभग 2 सौ 40 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
