Last Updated on February 25, 2023 4:34 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज के साथ नई दिल्‍ली में वार्ता कर रहे हैं। दोनों नेता पिछले वर्ष मई में छठी अंतर-सरकारी परामर्श बैठक के परिणामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे रक्षा और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, प्रतिभाओं की आवाजाही को सरल बनाने और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। पिछले एक वर्ष के दौरान यह दोनों नेताओं की चौथी मुलाकात है। इससे भारत और जर्मनी के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों का पता चलता है। जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ आज भारत की दो दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। उनके साथ वरिष्‍ठ अधिकारियों और व्यापारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्‍डल भी है।

दोनों नेता प्रमुख व्‍यापारिक प्रतिनिधियों और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। चांसलर शोल्‍ज़ राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। वर्ष 2011 में द्विवार्षिक अंतर-सरकारी परामर्श व्‍यवस्‍था स्‍थापित होने के बाद, यह किसी जर्मन चांसलर की पहली भारत यात्रा है। अंतर-सरकारी परामर्श में, दोनों देशों के मंत्री अपने कार्यक्षेत्र के विषयों पर चर्चा करते हैं और इस चर्चा के परिणाम की जानकारी अपने शासनाध्यक्षों को देते हैं। भारत और जर्मनी की साझेदारी साझा मूल्‍यों, विश्वास और आपसी समझ पर आधारित है। बढ़ते निवेश, मज़बूत व्‍यापारिक संबंधों तथा हरित और सतत विकास के क्षेत्र में सहयोग के कारण दोनों देशों के संबंध प्रगाढ हुए हैं। बहुपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत और जर्मनी के बीच सहयोग बढ़ा है–विशेषकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सुधार के मुद्दे पर।