Last Updated on October 19, 2023 7:57 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से महाराष्ट्र में पांच सौ 11 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ किया।

इन केंद्रों की स्थापना राज्य के 34 जिलों में की जा रही है। ये केंद्र ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेंगे। प्रत्येक केंद्र लगभग एक सौ युवाओं को कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित करेगा। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के अंतर्गत सूचीबद्ध उद्योग साझेदारों और एजेंसिय़ों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इन केंद्रों के गठन से इस क्षेत्र में अधिक सक्षम और कुशल मानव शक्ति विकसित करने में मदद मिलेगी।