Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN/ WEB DESK

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार को राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर मेरा युवा भारत संगठन का शुभारंभ करेंगे, श्री मोदी ने कहा कि इससे युवाओं को राष्‍ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि अमृत कलश यात्राइस महीने की 31 तारीख को दिल्‍ली में कर्तव्‍य-पथ पर संपन्‍न होगी। आज आकाशवाणी से मन की बातकार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि इस यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से संग्रह की गई मिट्टी अब दिल्‍ली पहुंच रही है। उन्‍होंने कहा कि इस मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में रखा जायेगा और इसी पवित्र मिट्टी से दिल्‍ली में अमृत वाटिकाका निर्माण होगा। श्री मोदी ने कहा कि यह देश की राजधानी के हृदय में अमृत महोत्‍सव की भव्‍य विरासत के रूप में मौजूद रहेगी।

पिछले ढाई वर्ष से देश में जारी आजादी का अमृत महोत्‍सवका भी इस महीने की 31 तारीख को ही समापन होगा। इस दिन लौह पुरूष सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर मेरा युवा भारतनामक राष्‍ट्रव्‍यापी संगठन की नींव रखी जा रही है। इस संगठन से युवाओं को राष्‍ट्र निर्माण के आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। श्री मोदी ने इसके लिए युवाओं से माई भारत डॉट जीओवी डॉट इनपर पंजीकृत करने और विभिन्‍न कार्यक्रमों के लिए साईन अप करने की अपील की है। इस वेबसाइट की शुरूआत शीघ्र ही की जाएगी।प्रधानमंत्री नेरन्‍द्र मोदी ने 31 अक्‍टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्‍यतिथि के लिए भी भावभीनी श्रद्धांजलि‍ अर्पित की है।

श्री मोदी ने कहा कि श्री पटेल को पांच सौ अस्‍सी से अधिक रियासतों के जोडने में उनकी अतुलनीय भूमिका के लिए स्‍मरण किया जाता है। प्रतिवर्ष 31 अक्‍टूबर को उनकी जयंती पर मुख्‍य आयोजन गुजरात में स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी पर किया जाता है। श्री मोदी ने लोगों से इस अवसर पर रन फॉर यूनिटीयानी एकता दौडका आयोजन करने और इसमें बडी संख्‍या में शामिल होने की अपील की।   

Click to listen highlighted text!