Last Updated on October 28, 2023 9:43 pm by INDIAN AWAAZ

AMN/ WEB DESK

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से नवनियुक्‍त लोगों को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये। नवनियुक्‍त लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत प्रत्‍येक क्षेत्र में विकास कर रहा है जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित करने में मदद मिल रही है। पर्यटन और खेल क्षेत्र में विकास का उल्‍लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इन क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर उत्‍पन्‍न हो रहे हैं। एथलीटों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह खेल क्षेत्र के परिदृश्‍य में बदलाव का संकेतक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार पारंपरिक रोजगार के क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए सकारात्‍मक कदम उठा रही है और रक्षा निर्यात, ड्रोन निर्माण तथा ऑटोमेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है क्‍योंकि ये क्षेत्र युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्‍पन्‍न कर रहे हैं।