AMN/ WEB DESK
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर में सड़क, रेल और ऊर्जा से जुड़ी लगभग 24 हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने बीकानेर के पास नौरंगदेसर में आयोजित कार्यक्रम में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छह लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के 500 किलोमीटर लंबे खंड का लोकार्पण किया, जिस पर लगभग 11 हज़ार एक सौ 25 करोड़ रूपये की लागत आई है। इस एक्सप्रेस वे से यात्रा के समय में महत्वपूर्ण कमी आएगी और प्रमुख शहरों तथा औद्योगिक गलियारों के बीच संपर्क सुविधा में सुधार होगा।
प्रधानमंत्री ने लगभग 10 हजार 950 करोड़ रुपये की लागत से हरित ऊर्जा गलियारे के लिए निर्मित अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन के पहले चरण का भी लोकार्पण किया। यह हरित ऊर्जा गलियारा लगभग छह गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा को एकीकृत करेगा और पश्चिमी क्षेत्र में ताप विद्युत उत्पादन और उत्तरी क्षेत्र में जल विद्युत उत्पादन के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के ग्रिड संतुलन में मदद करेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बीकानेर में 30 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल का लोकार्पण किया। श्री मोदी ने बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने 45 किलोमीटर लंबे चुरू-रतनगढ़ रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया।
बाद में, प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली में कहा कि राजस्थान हमेशा क्षमताओं और संभावनाओं से परिपूर्ण रहा है। श्री मोदी ने कहा आर्थिक वृद्धि की इस संभावना के कारण राज्य में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है। कनेक्टिविटी को हाइटैक बनाया जा रहा है क्योंकि औद्योगिक विकास के लिए असीम संभावनाएं हैं। तीव्र गति के एक्सप्रेसवे और रेल मार्ग से पर्यटन के अवसर बढेंगे, जिससे राज्य के युवाओं को लाभ होगा।
आज लोकार्पित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह राजस्थान को हरियाणा, पंजाब, गुजरात और जम्मू-कश्मीर से जोडेगा। जामनगर और कांडला जैसे महत्वपूर्ण वाणिज्यिक समुद्री बंदरगाहों तक बीकानेर और राजस्थान से पहुंचना सुगम होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीकानेर, अमृतसर और जोधपुर के बीच दूरी घटेगी तथा जोधपुर और गुजरात के बीच भी कम समय लगेगा। इससे क्षेत्र के किसानों और कारोबारियों को बडा लाभ होगा। श्री मोदी ने कहा कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से समूचे पश्चिमी भारत में आर्थिक गतिविधियां मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि तेल रिफाइनरियों के साथ संपर्क सुविधा बढने से आपूर्ति सुगम होगी और देश में आर्थिक विकास को गति मिलेगी।