AMN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे के दिल्‍ली-दौसा-लालसोट खंड को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। इस खंड के संचालित होने से दिल्‍ली से जयपुर तक का यात्रा समय पांच घंटे से घटकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जाएगा और पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा। यह 246 किलोमीटर लंबा खंड बारह हजार एक सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दो सौ सैंतालीस किलोमीटर की राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनकी लागत पांच हजार नौ सौ चालीस करोड़ रुपये से अधिक होगी।