Last Updated on October 30, 2023 9:20 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

आकाशवाणी कल सरदार पटेल स्‍मृति व्‍याख्‍यान का अपना वार्षिक संस्करण प्रसारित करेगा। इस वर्ष पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद व्‍याख्‍यान देंगे।

सरदार पटेल की कल जयंती के अवसर पर आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क पर रात साढ़े नौ से दस बजे तक इसका प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को 100.1 आकाशवाणी गोल्ड, 102.6 आकाशवाणी रेनबो और इंद्रप्रस्थ चैनल पर सुना जा सकता हैं। यह व्‍याख्‍यान अन्‍य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।

आकाशवाणी, राष्‍ट्रीय एकता के सूत्रधार और दूरदर्शी सरदार वल्‍लभभाई पटेल की स्मृति में 1955 से इस व्‍याख्‍यान का आयोजन करता आ रहा है। सी.राजगोपालाचार्य, डॉ.जाकिर हुसैन, मोरारजी देसाई, डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम, जयंत नारलिकर, एम. एस. स्‍वामीनाथन, अरुण जेटली, अजीत डोभाल और एस.जयशंकर उन प्रसिद्ध व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्होंने यह प्रतिष्ठित व्याख्यान दिया है और भारत तथा इसकी सामाजिक आर्थिक प्रगति पर अपने विचार प्रस्तुत किए हैं। सरदार पटेल की जयंती को राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी जाना जाता है।