Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

पाकिस्‍तान के मुख्‍य विपक्षी दलों ने इमरान खान सरकार को हटाने के लिए आज एक गठबंधन को अंतिम रूप दिया। इन दलों का मानना है कि इमरान सरकार सेना के प्रभाव के कारण चुनाव में की गई धांधली के बाद सत्‍ता में आई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने पाकिस्‍तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट नाम के गठबंधन के अंतर्गत सरकार के खिलाफ इस साल अक्‍तूबर से तीन चरणों वाले सरकार विरोधी आंदोलन करने का फैसला किया है। इस दौरान वहां सभाओं के अलावा प्रदर्शन किए जाएंगे। दिसम्‍बर में रैलियों का आयोजन किया जाएगा और जनवरी 2021 में इस्‍लामाबाद की ओर निर्णायक कूच किया जाएगा।

विपक्ष ने कहा है कि इमरान खान को सत्‍ता से हटाने के लिए संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव, सांसदों के सामूहिक त्‍यागपत्रों के अलावा सभी लोकतांत्रिक और राजनीतिक उपाए किए जाएंगे।

Click to listen highlighted text!