Last Updated on February 12, 2024 12:11 am by INDIAN AWAAZ

AMN/ WEB DESK

पाकिस्‍तान में आम चुनाव के परिणामों को जारी करने में देरी को देखते हुए पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी- पीटीआई ने देश में राष्‍ट्रव्‍यापी प्रदर्शन जारी किया हुआ है, ताकि मतों की शुचिता बनी रहे। गौरतलब है कि अब तक घोषित परिणामों में सबसे अधिक 9 सीटें निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने जीती हैं।

पीटीआई की कोर कमेटी की बैठक में, आज दोपहर दो बजे से इस शान्तिपूर्ण प्रदर्शन करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से ही कार्यकर्ता प्रदर्शन को उत्‍सुक थे। चुनाव परिणामों और आगे की कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, राजनीतिक दल विशेष के साथ निर्दलीय उम्‍मीदवारों के जुड़ने पर भी विमर्श हुआ। पीटीआई ने कहा है कि बैठक में लिये गये महत्‍वपूर्ण निर्णयों को कार्यान्वित किया जाएगा।