AMN
पाकिस्तान की सेना ने आज जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से अंधाधुंध गोलाबारी की।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल देविंदर आनंद ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने दोपहर बाद तकरीबन सवा तीन बजे अंधाधुंध गोलीबारी की और भारी गोले दागे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पहले छोटे हथियारों से गोलियां चलाई और बाद में भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। सतर्क भारतीय सैनिकों ने भी इसका कडा जवाब दिया।