Last Updated on February 4, 2024 12:41 am by INDIAN AWAAZ

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बार-बार भेजे जा रहे समन और उसे अनदेखा करना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकता है। ईडी ने शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

पांचवां समन 31 जनवरी को भेजा

ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन जारी किए हैं, लेकिन वो एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इस कारण समन का पालन नहीं करने पर ईडी ने कोर्ट में मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में कोर्ट ने कुछ दलीलें सुनने के बाद बाकी दलीलों को सुनने और विचार करने के लिए 7 फरवरी की तारीख तय की है। आबकारी घोटाले मामले में ईडी ने 31 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास पांचवां समन भेजा। उन्हें दो फरवरी को बुलाया गया, लेकिन वो पेश नहीं हुए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले हफ्ते चौथी बार ईडी ने समन जारी किया था और 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था।

बता दें कि केजरीवाल ने इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर और तीन जनवरी के तीन समन पर ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था। उन्होंने इन समनों को गैर कानूनी करार दिया था।