Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN/ WEB DESK

पश्चिम बंगाल में आधी रात से अब तक चुनाव संबंधी हिंसा में 11 लोग मारे गए। राज्‍य में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में छह तृणमूल कांग्रेस के सदस्‍य हैं और भाजपा, मार्क्‍सवादी कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी कांग्रेस और आईएसएफ का एक-एक सदस्‍य है। मारे गए एक व्‍यक्ति की राजनीतिक पहचान नहीं हो सकी।
चुनाव से जुडी हिंसक घटनाओं में सात लोग घायल हुए हैं। राज्‍य के कई भागों में मतपेटियां नष्‍ट कर दी गई।

राज्‍य के ग्रामीण क्षेत्रों में 73 हजार आठ सौ 87 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। लगभग दो लाख छह हजार उम्‍मीदवार चुनाव लड र‍हे हैं।

राज्‍यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्‍तर 24 परगना जिले में विभिन्‍न क्षेत्रों का दौरा किया और हिंसा में घायल लोगों से मुलाकात की। मतपेटियां नष्‍ट करने और मतदाताओं को धमकाने की घटनाएं भी सामने आई।

कूच बिहार जिले के दिनहाटा में मतपेटियों को नुकसान पहुंचाया गया। ब्रैविटा सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर मतपर्चियों में आग लगा दी गई।

राज्‍य में चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की छह सौ कंपनी के साथ राज्‍य पुलिस के 70 हजार कर्मी तैनात किए गए हैं।

इस बीच पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 66 दशमलव दो-आठ प्रतिशतमतदान हुआ। 

Click to listen highlighted text!