Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

पंजाब में सरकारी एजेंसियों और निजी व्यापारियों से कल खरीद के पांचवें दिन तीन लाख 42 हजार 312 मीट्रिक टन अनाज की खरीद की गई। रविवार तक सभी एजेंसियों से कुल सात लाख 79 हजार 415 मीट्रिक टन अनाज खरीदा गया। इस बात की जानकारी देते हुए चंडीगढ़ में एक प्रवक्‍ता ने आज बताया कि सरकारी एजेंसियों से तीन लाख 41 हजार 575 मीट्रिक टन अनाज खरीदा, जबकि राज्‍य के विभिन्‍न खरीद केन्‍द्रों से निजी व्‍यापारियों से 773 मीट्रिक टन अनाज खरीदा गया।

बिहार में गेहूं की खरीद का लक्ष्य दो लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर सात लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री नीतिश कुमार ने बताया है कि लॉकडाउन के मद्देनजर अधिकतम किसानों को सहायता देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। श्री कुमार ने कहा कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे पंचायत स्तर पर प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के माध्यम से गेहूं की खरीद में तेजी लाएं, जिससे ज्‍यादातर किसान अपने उत्‍पाद बेच सके। राज्‍य सरकार ने किसानों से फसल कटाई के बाद अवशेषों को खेत में न जलाने की अपील की है।

Click to listen highlighted text!