Last Updated on June 16, 2023 7:31 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी- (एनएमएमएल) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और लाइब्रेरी सोसाइटी कर दिया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एनएमएमएल सोसायटी की एक बैठक के दौरान नाम बदलने का यह निर्णय लिया गया। वर्तमान में राजनाथ सिंह इस एनएमएमएल सोसाइटी के उपाध्यक्ष है।
अपने संबोधन में श्री सिंह ने नाम में परिवर्तन के प्रस्ताव का स्वागत किया क्योंकि अपने नए रूप में यह संस्था जवाहरलाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान और उनके सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों को प्रदर्शित करती है।
प्रधानमंत्रियों को एक संस्था के रूप में बताते हुए और विभिन्न प्रधानमंत्रियों की यात्रा की तुलना एक इंद्रधनुष के विभिन्न रंगों से करते हुए श्री सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि एक इंद्रधनुष को सुंदर बनाने के लिए उसके सभी रंगों का आनुपातिक रूप से प्रतिनिधित्व किया जाना चाहिए। एनएमएमएल कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इस बात पर जोर देकर नाम में बदलाव की आवश्यकता बताई कि प्रधानमंत्री संग्रहालय लोकतंत्र के प्रति देश की गहरी प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में तीन मूर्ति परिसर, नई दिल्ली में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित इस संग्रहालय को स्थापित करने का विचार रखा था। एनएमएमएल की कार्यकारी परिषद ने तीन मूर्ति एस्टेट में संग्रहालय के निर्माण को मंजूरी दी थी।
