Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

निर्वाचन आयोग ने राज्‍यों में चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक दलों और उम्‍मीदवारों द्वारा भीड़ से बचने के नियमों के पालन में ढिलाई बरतने को गंभीरता से लिया है। आयोग ने आज राजनीतिक दलों को फिर सलाह दी है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाये।

आयोग ने कहा है कि राज्यों के मुख्‍य चुनाव अधिकारियों और जिले के अन्‍य अधिकारियों को चाहिए कि वे जिम्‍मेदार उम्‍मीदवारों और आयोजकों के खिलाफ उपयुक्‍त कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करें।

चुनाव वाले राज्‍यों की सरकारों और मुख्‍य चुनाव अधिकारियों को अलग से चुनााव संबंधी दिशानिर्देशों के सख्‍ती से अनुपालन के निर्देश जारी किये गये हैं। सभी राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर के राजनीतिक दलों के महासचिवों और अध्‍यक्षों को लिखे पत्र में आयोग ने कहा है कि सुरक्षित दूरी बनाये रखने के नियम का खुला उल्‍लंघन करते हुए जनसभाओं में भारी भीड़ एकत्र करने की कई घटनाएं सामने आयी हैं।

आयोग को पता चला है कि राजनीतिक दलों के नेता और प्रचारक बिना मास्‍क पहने भीड़ को सम्‍बोधित कर रहे हैं। आयोग ने कहा है कि इस तरह के उदाहरण दिशा निर्देशों और निर्देशों का पूरी तरह उल्‍लंघन है।

आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल और उम्‍मीदवार ऐसा करके न केवल आयोग के निर्देशों का उल्‍लंघन कर रहे हैं बल्कि महामारी के दौरान जनता और स्‍वयं को संक्रमण के खतरे में डाल रहे हैं।

Click to listen highlighted text!