Last Updated on February 24, 2023 5:21 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि नागालैंड में स्थायी शांति लाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि नागालैंड में शांति, प्रगति और समृद्धि सरकार के ध्येय हैं। नागालैंड में चुमोउकेडिमा में एनडीपीपी – भारतीय जनता पार्टी की चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि नागालैड ने पिछले नौ वर्ष में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि राज्य में विद्रोह के मामलों में 75 प्रतिशत कमी आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नागालैंड के काफी स्थानों से अफस्पा हटाया गया है और ऐसे कदम उठाये जा रहे हैं जिससे पूरे राज्य से इसे समाप्त किया जा सके। श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी धर्म और क्षेत्र के आधार पर किसी के साथ कोई भेद-भाव नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र ने नागालैड को प्रधानमंत्री किसान निधि में से 500 करोड़ रूपये दिये हैं, इसके अलावा 55 हजार घरों के निमार्ण की मंजूरी भी दी है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि कोहिमा को रेल मार्ग से जोड़ा जायेगा जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। खेलों के क्षेत्र में नागा युवाओं के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार राज्य के युवाओं के कल्याण के लिए लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता, उत्तर पूर्व को अपने फायदे के लिए एटीएम के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रौद्योगिकी की मदद से भ्रष्टाचार रोका है।
चुनाव सभा में राज्य के मुख्य मंत्री नेफ्यू रियो और एनडीपीपी तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मेघालय के शिलॉंग में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक सभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने शिलॉंग में रोड शो भी किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत नई उचांइयां और सफलता हासिल कर रहा है और इसमें मेघालय का योगदान बहुमूल्य है। श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार मेघालय में केन्द्र को राज्य में बेहतर तरीके से काम करने में सहायक सिद्ध होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में जनता सबसे आगे सरकार प्रदान करेगी।
