Last Updated on April 8, 2024 4:30 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाने और एकीकरण से संबंधित सुधार, पहल और नए विचारों पर चर्चा के लिए तीनों सेनाओं का सम्मेलन परिवर्तन चिंतन नई दिल्ली में जारी है। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान कर रहे हैं।
तीनों सेनाओं के संस्थान प्रमुखों, सैन्य विभाग, एकीकृत रक्षा स्टाफ और सेना मुख्यालयों का यह अब तक का पहला सम्मेलन है। विचार विमर्श के दौरान विभिन्न रक्षा सेवाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ एकीकरण के संबंध में अपने सुझाव दे रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भविष्य के संभावित युद्धों के लिए तैयारी को ध्यान में रखते हुए सशस्त्र सेनाओं में बड़े पैमाने पर सुधार के साथ-साथ एकीकरण और परस्पर तालमेल बढ़ाने की नई पहल की जा रही है।
