Last Updated on March 9, 2024 11:46 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
धर्मशाला में भारत ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की यह श्रृंखला चार-एक से जीत ली है। इंग्लैंड की दूसरी पारी आज एक सौ 95 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से रविचन्द्रन अश्विन ने पांच विकेट लिये, जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिये। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए जबकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
