AMN/ WEB DESK

चालू वित्‍त वर्ष 2022-23 में अब तक प्रत्‍यक्ष कर संग्रह 15 लाख 67 हजार करोड रुपए का हुआ है। पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में ये 24 दशमलव शून्‍य-नौ फीसदी अधिक है। चालू वर्ष में रिफंड अदायगी के बाद प्रत्‍यक्ष कर संग्रह 12 लाख 98 हजार करोड रुपए रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 18 दशमलव चार फीसदी अधिक है। साल 2022-23 की अब तक की कुल प्राप्‍ति‍ प्रत्‍यक्ष कर बजट आंकलन का 91 दशमलव तीन-नौ प्रतिशत है, जबकि संशोधित आंकलन का ये 78 दशमलव छह-पांच प्रतिशत है।

चालू वर्ष में व्‍यक्तिगत आयकर की वृद्धि दर 29 दशमलव छह-तीन प्रतिशत है, जबकि कॉर्पोरेट कर की वृद्धिदर 19 दशमलव तीन-तीन प्रतिशत है।

चालू वर्ष में अब तक कुल दो लाख 69 हजार करोड रुपए के रिफंड जारी किए जा चुके हैं, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में जारी किए गए रिफंड की तुलना में 61 दशमलव पांच-आठ प्रतिशत ज्‍यादा है।