Last Updated on September 8, 2021 12:10 am by INDIAN AWAAZ

AMN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में आमूल बदलाव के लिए एक समग्र शिक्षा प्रणाली बहुत जरूरी है। श्री मोदी ने पिछले सात वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में हुए बड़े बदलाव का जिक्र करते हुए MyGovIndia का एक ट्वीट साझा किया है।

इस ट्वीट में कहा गया है कि 2013 की तुलना में 2020 में बच्‍चों के लिए ब‍ुनियादी ढांचे का काफी विकास हुआ। 90 प्रतिशत स्कूलों में हाथ धोने की सुविधा प्रदान की गई है, जबकि इसके पहले 2013 में यह सुविधा केवल 36 प्रतिशत स्‍कूलों में ही उपलब्‍ध थी।

बालिका शौचालय के मामले में 2020 में 90 प्रतिशत स्कूलों को कवर किया गया है। 2013 में यह सुविधा केवल 97 प्रतिशत स्‍कूलों में ही उपलब्‍ध थी। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि अभी 82 प्रतिशत स्कूलों में चिकित्सा जांच की सुविधा उपलब्ध है जबकि 2013 में केवल 61 प्रतिशत स्‍कूलों में ही यह सुविधा मिल रही थी।