Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN/ WEB DESK

कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय ने 2023-24 के लिए मुख्‍य खरीफ फसलों के उत्‍पादन का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया है। इस अवधि के दौरान मंत्रालय देश में खाद्यान्‍न उत्‍पादन 1,485 लाख मीट्रिक टन से अधिक रहने की आशा कर रहा है।

इस अनुमान के अनुसार चावल उत्‍पादन 1,063 लाख मीट्रिक टन से अधिक रहने का अनुमान है। मक्‍का उत्‍पादन 224 लाख मीट्रिक टन से अधिक और दाल उत्‍पादन 63.31 लाख मीट्रिक टन रहने का अनुमान है। मंत्रालय का कहना है कि गन्‍ना उत्‍पादन 4,347 लाख मीट्रिक टन रह सकता है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले वर्ष अंतिम अनुमान की तुलना में चावल उत्‍पादन करने वाले क्षेत्र लगभग दो लाख हेक्‍टेयर से अधिक रहने का अनुमान है। इस अवधि में औसत से अधिक लगभग 4.5 लाख हेक्‍टेयर चावल उत्‍पादन करने वाले क्षेत्र रहने का अनुमान है। औसत खरीफ चावल उत्‍पादन की तुलना में चावल उत्‍पादन लगभग एक लाख टन से भी अधिक रहने का अनुमान है।

Click to listen highlighted text!