AMN
देश में कोविड महामारी से स्वस्थ होने की दर लगभग 93 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में (उनचास) 49 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में 81 लाख 15 हजार से अधिक कोविड रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में से केवल पांच दशमलव पांच-पांच प्रतिशत बीमार हैं।
इस समय देश में महामारी के रोगियों की कुल संख्या कम होकर करीब चार लाख 84 हजार हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान, 44 हजार आठ सौ 74 नये मामले दर्ज किए गए जिससे देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या 87 लाख से अधिक हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड संक्रमण की दर में निरंतर कमी आ रही है और वर्तमान में यह सात दशमलव शून्य-नौ प्रतिशत है। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि पिछले महीने देश में कुल संक्रमण दर सात दशमलव सात-एक प्रतिशत थी।