Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

लॉकडाउन के बीच पूरे देश में गेहूं की कटाई का काम तेजी से जारी है। किसान और खेतीहर मजदूर फसल की कटाई और छटाई से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया- एसओपी का पालन कर रहे हैं। सरकार ने किसानों और खेतीहर मजदूरों के स्वास्थ्य की रक्षा और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों को मानक संचालन प्रक्रिया जारी की थी।

राज्यों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में 98 प्रतिशत से अधिक गेहूं फसल की कटाई हो गई है, जबकि राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में लगभग 90 प्रतिशत फसल कटाई की सूचना है।

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन और तिलहन की खरीद का काम भी जारी है।

Click to listen highlighted text!