AMN

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की दीनदयाल अंत्‍योदय योजना-राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत देश में स्‍व-सहायता समूहों ने एक करोड़ से अधिक मास्‍क तैयार किए हैं।

महाराष्‍ट्र के टिटवाला में समृद्धि परिसंघ की अध्‍यक्ष शुभांगी चंद्रकांत धायगुड़े फोन पर प्राप्‍त मांगों के अनुरूप अपने घर में मास्‍क की सिलाई करती हैं। उनके परिसंघ ने अब तक ऐसे पचास हज़ार मास्‍क तैयार किए हैं और इस काम में उन्‍हें 45 महिलाओं का सहयोग मिल रहा है।

असम में नौगांव का स्‍व-सहायता समूह – रुनझुन पारंपरिक असमी गमछे से मास्‍क तैयार कर रहा है।

जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में स्‍व-सहायता समूह – प्रयास के सदस्‍य तीन रंगों वाले मास्‍क तैयार कर रहा है।