Last Updated on October 11, 2020 10:44 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोविड 19 से आज दो हजार सात सौ अस्‍सी नये व्‍यक्ति संक्रमित हो गये। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्‍या शहर में तीन दशमलव शून्‍य नौ तक पहुंच गयी।

पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 29 लोगों की मृत्‍यु हो गयी। शहर में अभी तक संक्रमण से पांच हजार सौ 69 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में संक्रमण के तीन लाख नौ हजार तीन सौ 39 मामले सामने आ चुके हैं।