Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

निर्वाचन आयोग ने आज दिल्‍ली विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया। 70 सदस्‍यीय दिल्‍ली विधान सभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोट डाले जायेगे और आठ फरवरी को मतगणना होगी। निर्वाचन आयोग के आज दोपहर आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि एक करोड 55 लाख से ज्‍यादा मतदाताओं के लिए 13 हजार 33 से ज्‍यादा मतदान केंद्र बनाए जाएगें। श्री राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना दस जनवरी को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

मौजूदा दिल्‍ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्‍त हो रहा है। सत्‍तारूढ आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 29 प्रत्‍याशी घोषित किए हैं।

दिल्‍ली के एक करोड 55 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाताओं में से 83 लाख से अधिक पुरूष मतदाता और 71 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं, दो सौ 61 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। दिल्‍ली के निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पिछले दो महीनों में 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 52 हजार से अधिक मतदाता जोडे गए हैं। विकासपुरी विधानसभा सीट में सर्वाधिक चार लाख 62 हजार से अधिक मतदाता हैं जबकि दिल्‍ली कैंट सीट में सबसे कम 78 हजार 893 मतदाता हैं।

Click to listen highlighted text!