Last Updated on July 14, 2025 8:36 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
दिल्ली में दो स्कूलों को बम से उडान की धमकी मिली हैं। चाणक्यपुरी के एक स्कूल और द्वारका के एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। द्वारका के पुलिस उपायुक्त अंकित कुमार सिंह ने बताया कि द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल को सुबह-सुबह एक ईमेल मिला धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों के साथ वहाँ पहुँचा और पूरे परिसर की जाँच की गई। श्री सिंह ने कहा कि कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। साइबर टीमें और विशेष कार्य दल ईमेल और उसके स्रोत की जाँच कर रहे हैं।
