Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

by VINIT WAHI

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने दिल्‍ली विधानसभा में वित्‍तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। मुख्‍यमंत्री के पास वित्‍त मंत्रालय का भी कार्यभार है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व में दिल्‍ली की नवनिर्वाचित सरकार का यह पहला बजट है। सदन में बजट पेश करते हुए श्रीमती गुप्‍ता ने कहा कि एक लाख करोड़ रूपए के प्रस्‍तावित इस बजट में राज्‍य के विभिन्‍न क्षेत्रों में विकास और उन्‍नति पर अधिक बल दिया गया है।

    मुख्‍यमंत्री ने घोषणा की कि बजट में 28 हजार करोड़ से अधिक धनराशि खर्च किए जाने का प्रावधान है जो पिछले बजट से लगभग दोगुनी है। दिल्‍ली सरकार की अग्रिम योजना महिला समृद्धि योजना के लिए बजट में 5100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। उन्‍होंने यह भी घोषणा की कि सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी के सौ विभिन्‍न क्षेत्रों में अटल कैंटीन स्‍थापित करने के लिए एक सौ करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

    मुख्‍यमंत्री ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस बजट से दिल्‍ली एक वैश्विक ढांचागत हब यानि केंद्र बन जाएगा। कल विधानसभा में इस पर चर्चा होगी। दिल्‍ली विधानसभा का बजट सत्र इस महीने की 28 तारीख तक चलेगा।   

यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली को खोखला कर दिया था। 

पूंजीगत व्यय के लिए 28,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

बजट के दौरान सीएम रेखा ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं को रोका गया। विज्ञापन सरकार ने सिर्फ पोस्टर लगाए। दिल्ली का एक बड़ा हिस्सा झुग्गियों में रहता है। हम मिलकर काम करने के इरादे से आए हैं। अब आपदा सरकार के दिन चले गए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूंजीगत व्यय के लिए 28,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है।

दिल्ली वालों को लंदन का सपना दिखाया: सीएम रेखा

उन्होंने कहा कि एक समय था जब दिल्ली के मालिक दिल्ली को लंदन बनाना चाहते थे। दिल्ली वालों को सपना दिखाया। लेकिन उन्होंने दिल्ली को अराजक राजधानी बना दिया। देशभर में विज्ञापन सरकार ने सिर्फ पोस्टर ही लगाए। ये बजट विकास का संकल्प पत्र है। हम वो वादे करते हैं जो निभाते हैं। बजट पेश के दौरान मोदी मोदी के नारे लगाए गए।

दिल्ली में 100 जगहों पर अटल कैंटीन खुलेंगी

दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने पीएम आवास योजना का लाभ नहीं लेने दिया। हमारी सरकार में अब लाभ मिलेगा। 20 करोड़ रुपये का आवंटिन किया है। विधायक फंड पूरा मिलेगा। कोई कटौती नहीं होगी। भोजन कागजों पर था। लेकिन हम देंगे। दिल्ली में 100 करोड़ रुपये से 100 जगहों पर अटल कैंटीन खोली जाएंगी। अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर कैंटीन दिल्ली में खोली जाएंगी।

सीएम रेखा ने किए बड़े एलान

दिल्ली बजट में महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ आवंटित।

500 करोड़ रुपये से सीवेज सिस्टम को सुधारा जाएगा।

दिल्ली में 100 जगह अटल कैंटीन खुलेंगी, इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

दिल्ली के लोगों को अब 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा (अब जन आरोग्य योजना में 5 लाख का अतिरिक्त बीमा सहित)।

महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

210 करोड़ रुपये गर्भवती महिलाओं के लिए आवंटित किए गए हैं।

झुग्गी-झोपड़ियों के लिए 696 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

देश की राजधानी राजधानी दिल्ली में 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगेंगे।

जलापूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था के लिए 9000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।

20 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटित किए गए हैं।

50 करोड़ रुपये का फंड जलापूर्ति के लिए रखा गया है।

यमुना की साफ-सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

150 करोड़ रुपये का आंवटन पानी की बर्बादी बंद करने के लिए किया गया है।

506 करोड़ रुपये पर्यावरण में सुधारने के लिए आवंटित किए गए हैं।

300 करोड़ रुपये प्रदूषण से निजात के लिए रखे गए हैं।

ओवर हेड वायर को शिफ्ट करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट है।

पार्क को गोद लेने के लिए 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

एमसीडी को 6897 करोड़ रुपये दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो और भी दिए जाएंगे।

फायर फाइटर और दमकल को बेहतर बनाने के लिए 100 जगहों पर छोटी फायर फाइटर होगी।

इसके लिए 110 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मुख्यालय के लिए अलग से काम होगा।

होम गार्ड बढ़कर 25 हजार होंगे।

Click to listen highlighted text!