Last Updated on April 25, 2023 7:15 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर बाद केंद्र शसित दादरा और नगर हवेली तथा दमन और द्वीप पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री सिलवासा में चार हजार आठ सौ करोड रुपये की लागत की विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे।

प्रधानमंत्री सिलवासा में नमो आयुर्विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री सिलवासा के निकट साईली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकासीय कार्यों का शुभारंभ करेंगे।