Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्‍या 23 हजार सात सौ से अधिक हो गई है। इन दोनों देशों में सोमवार को सात दशमवल आठ तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। पिछले दो दशक में यह सर्वाधिक तीव्रता वाला भूकंप था। राहत और बचाव एजेंसियों को आशंका है कि मृतकों की संख्‍या और बढ़ सकती है क्‍योंकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। भयंकर शीतलहर के कारण बचाव कार्यों और जीवित लोगों की तलाश में बाधा आ रही है।

सीरिया सरकार ने देश के उत्तर पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में भूकंप पीड़ितों को अंतरराष्ट्रीय सहायता भेजने की अनुमति दे दी है। सरकारी मीडिया के अनुसार, सीरियाई कैबिनेट ने विद्रोही नियंत्रित क्षेत्रों सहित देश के सभी हिस्सों में मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति दे दी है। सहायता एजेंसियों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति देने की अपील की थी। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने सीरियाई सरकार के इस कदम की सराहना की है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि सोमवार के भूकंप से सीरिया में कम से कम 53 लाख लोगों के बेघर होने का अनुमान है।

Click to listen highlighted text!