Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

अन्‍य राज्‍यों ने भी अपने मजदूरों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

AMN

झारखंड अपने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने वाला पहला राज्‍य बन गया है। लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में ढील के बाद तेलंगाना के लिंगमपल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से रॉची के हटिया रेलवे स्‍टेशन के बीच आज रेलगाडी चलाई गई।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 अप्रैल को दिशा-निर्देश जारी किए थे जिनमें राज्‍यों को अन्‍य जगहों पर फंसे अपने मजदूरों और विद्यार्थियों को वापस लाने को कहा गया था।

हटिया रेलवे स्‍टेशन के डिवीजनल रेल प्रबंधक ने आकाशवाणी को बताया कि राज्‍य सरकार के अनुरोध पर लिंगमपल्‍ली से हटिया के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाई गई। रेल मंत्रालय के निर्देश पर संबंधित राज्‍यों के अनुरोध के बाद और रेलगाडी चलाई जाएगी।

Click to listen highlighted text!