Last Updated on March 25, 2025 12:36 am by INDIAN AWAAZ

AMN
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि सरकार इस वर्ष के अंत तक देश से तपेदिक समाप्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नई दिल्ली में आज विश्व टीबी दिवस पर श्री नड्डा ने कहा कि भारत, तपेदिक अनुसंधान में भारी निवेश करने वाले देशों में शामिल है। उन्होंने कहा कि तपेदिक का पता लगाने के लिए आणविक निदान मशीनों की संख्या वर्ष 2015 में 121 से बढ़कर वर्तमान में आठ हजार 540 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तपेदिक की वैश्विक औसत गिरावट दर आठ दशमलव तीन प्रतिशत है और भारत की गिरावट दर दोगुनी से भी अधिक 17 दशमलव सात प्रतिशत है।
श्री नड्डा ने कहा कि तपेदिक उपचार कवरेज 59 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया तपेदकि उन्मूलन में भारत के मॉडल का अनुसरण कर रही है।
