Last Updated on February 7, 2023 1:56 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
जी-20 सम्मेलन के एक भाग के रूप में पर्यटन पर कार्यसमूह की पहली बैठक आज कच्छ के धोरडो में शुरू होगी। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री पुरूषोतम रूपाला और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल कल औपचारिक रूप से बैठक का उद्घाटन करेंगे। धोरडो में कल संवाददाताओं से बात करते हुए पर्यटन विभाग के सचिव अरविन्द सिंह ने बताया कि बैठक में प्राथमिकता के पांच मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इनमें हरित पर्यटन, डिजिटलाइजेशन,कौशल विकास, पर्यटन से संबंधित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों तथा गंतव्य से संबंधित प्रबंधन के विषय शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जी-20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 100 प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे।
