Last Updated on March 30, 2023 4:37 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत जी-20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की पहली बैठक आज गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुई। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी के मिश्रा और संचार राज्‍य मंत्री देवूसिंह चौहान ने बैठक का उद्घाटन किया। तीन दिन की इस बैठक में जी20 सदस्‍य देशों, आमंत्रित देशों और नौ अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के लगभग सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बैठक के लिए पांच प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है जिसमें सभी के लिए एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली, लचीले बुनियादी ढांचे और आपदा जोखिम को कम करने के लिए आवश्‍यक वित्‍तीय प्रणाली शामिल है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये बैठक आपदाओं के विनाशकारी प्रभाव से निपटने के लिए वैश्विक समुदाय को एक साथ लाने और भविष्‍य की राह तैयार करने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।