रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का निर्माण पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस लाईन का वैधानिक निरीक्षण करवा दिया गया है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में श्री वैष्णव ने इस उपलब्धि को भारतीय रेलवे के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने परियोजना को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे जम्मू-कश्मीर में सम्पर्क और विकास के लिए परिवर्तनकारी बताया। उन्होंने इस परियोजना को इंजीनियरिंग का चमत्कार कहा। श्री वैष्णव ने कहा कि कटरा-बनिहाल खंड के 111 किलोमीटर में से 97 किलोमीटर सुरंगें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि 215 किलोमीटर पहुंच मार्गों का नेटवर्क भी बनाया गया है। रेल मंत्री ने बताया कि 359 मीटर की ऊंचाई वाला दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज चिनाब नदी पर बनाया गया है। श्री वैष्णव ने कहा कि अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस नए मार्ग पर चलेगी, जिससे यात्रियों को यात्रा का नया अनुभव मिलेगा।