
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए। रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल ने बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से सटे जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। अभियान के दौरान आज सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से माओवादियों के शवों के साथ-साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है।