Last Updated on July 26, 2020 9:30 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि देश में पहली बार एक दिन में कोविड संक्रमण से रिकॉर्ड संख्या में लोग ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 36 हजार से अधिक कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या आठ लाख 85 हजार पांच सौ छियत्तर हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने की दर 63 दशमलव नौ दो प्रतिशत हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ होने की संख्या चार लाख 17 हजार से अधिक हो चुकी है। मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को सलाह दी है कि वे अपने राज्यों में टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट की रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू करें।
देश में पहली बार एक दिन में चार लाख 40 हजार से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही प्रति दस लाख आबादी पर 11 हजार आठ सौ पांच लोगों की जांच की जा रही है। अब तक एक करोड़ 62 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पहली बार देश में सरकारी प्रयोगशालाओं में तीन लाख 62 हजार एक सौ 53 नमूनों की जांच की गई, जो कि एक रिकॉर्ड है। निजी प्रयोगशालाओं ने भी एक दिन में 79 हजार नमूनों की जांच करके नया कीर्तिमान बनाया है। बड़े पैमाने पर जांच किए जाने के साथ ही सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सामुहिक प्रयासों से अस्पताल सुविधाओं को बेहतर बनाने से कोविड संक्रमण का शुरू में ही पता लगाने में मदद मिली है, जिससे समय पर उपचार होने से मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 2 दशमलव तीन-एक प्रतिशत रह गई है, जो कि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले में काफी कम हैं।
