रोगियों की संख्या अब 11 दिनों में दोगुनी
AMN
देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 35 हजार 43 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आठ हजार आठ सौ नवासी लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक हजार एक सौ सैंतालीस की इस महामारी से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कल नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि उपचार के बाद स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और यह पिछले 14 दिन में तेरह दशमलव छह प्रतिशत से बढ़ कर 25 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है। संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी होने की दर अब 11 दिन हो गई है जबकि लॉकडाउन से पहले यह केवल तीन दशमलव चार दिन थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन राज्यों की सूची जारी की, जिनमें संक्रमण दोगुने होने की दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर हो रही है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिसा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब में यह दर 11 से 20 दिन के बीच है। जिन राज्यों में संक्रमण के दोगुने होने की दर 20 से 40 दिन है उनमें कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल शामिल हैं। असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में यह दर 40 दिन से भी अधिक है।
कोविड-19 से मृत्यु दर तीन दशमलव दो प्रतिशत है। इस महामारी से मारे गए कुल रोगियों में से 78 प्रतिशत अन्य रोगों से भी ग्रस्त थे।