Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN / NEW DELHI

कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण देश भर में हर जरूरी गतिविधि पर लगे अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण विराम के बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन शिक्षा की बिना किसी अवरोध के जारी रखने का पूरा प्रयास किया है और इसी प्रयास में आज एक और कड़ी जोड़ते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने विभिन्न ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म पर गुणवत्तापूर्ण डिजिटल पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए विद्यादान 2 की शुरुआत की.

इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे भी मौजूद थे.

विद्यादान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसके तहत विभिन्न शिक्षाविदों और संगठनों को पाठ्यक्रम के अनुसार ई-लर्निंग सामग्री विकसित करने और इसमें योगदान देने के लिए जोड़ा जायेगा.

जो भी ई-लर्निंग सामग्री विकसित करने में अपना योगदान देना चाहते हैं वो व्याख्यात्मक वीडियो, एनीमेशन, पथ योजनाओं, मूल्यांकन और प्रश्न बैंक के रूप में अपना योगदान दर्ज करवा सकते हैं.

समस्त सामग्री की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी और उसके बाद उसको दीक्षा एप पर उपयोग के लिए जारी किया जायेगा जिससे देश भर के लाखों करोड़ों छात्रों को कहीं भी और कभी भी पढाई करने की सुविधा उपलब्ध होगी.

राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने अपने हिसाब से विद्यादान कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं जिसमें वो व्यक्तियों, संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, एडटेक संगठनों, शिक्षकों आदि को इससे जोड़ कर इसमें पाठ्य सामग्री क्षेत्रीय भाषा और अपने अपने क्षेत्रों के सन्दर्भ में भी उपलब्ध करवा सकते हैं. पाठ्य सामग्री योगदान उपकरण के माध्यम से विद्यदान पर उपलब्ध एक मानकीकृत टेमपलेट एक समान संरचना बनाने में भी मदद करेगा. इस पर उपलब्ध पाठ्य सामग्री सभी शिक्षा विभागों जैसे कि सरकारी विभाग, राज्य एवं केंद्रीय शिक्षा बोर्ड, सरकारी एवं निजी विद्यालय आदि के उपयोग के लिए उपलब्ध होगी. बहुत जल्द इसका लाभ उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को भी पहुँचाया जायेगा.

Click to listen highlighted text!