AMN/ WEB DESK
केरल के कोच्चि में आज सुबह कलामसेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में ईसाई धार्मिक समूह- यहोवा विटनेसेज की प्रार्थना सभा में हुए विस्फोटों के बाद राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इन विस्फोटों में एक महिला की मृत्यु हो गई और 45 घायल हो गए। घायलों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई गई है।
केरल में कानून और व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक एम.आर.अजित कुमार ने कोच्चि में मीडिया को बताया कि डोमिनिक मार्टिन नामक एक व्यक्ति ने त्रिशूर जिले में कोडाकरा थाने में आज आत्मसमर्पण किया और उसने इन विस्फोटों की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की। मार्टिन ने स्वयं को यहोवा विटनेसेस ग्रुप का सदस्य बताया। श्री अजित कुमार ने कहा कि मार्टिन के दावे की जांच की जा रही है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण–एनआईए के एक दल ने भी विस्फोट स्थल का दौरा किया।
इस बीच मुख्यमंत्री पीएनआई विजयन नई दिल्ली की अपनी यात्रा को बीच में छोडकर केरल के लिए रवाना हो गए हैं। इन विस्फोटों के मद्देनजर कल तिरूवनंतपुरम में सर्वदलीय बैठक आयोजित की जा रही है।
विदेश और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने केरल विस्फोट के बारे में कहा है कि केंद्र की एनएसजी और एनआईए एजेंसियों ने विस्फोटों की जांच शुरू की दी है। एजेंसियां घटना की जांच करेंगी और पता लगाएंगी कि इन विस्फोटों के पीछे कौन है और इसके क्या कारण हैं। एजेंसियां विस्फोटों में शामिल लोगों के बारे में भी पता लगाएंगी। श्री मुरलीधरन ने राज्य सरकार से घायलों को सभी प्रकार की चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद पुलिस को आत्मसमर्पण करने वाले व्यक्ति डोमनिक मार्टिन ने फेसबुक पोस्ट में स्वीकार किया है कि उसने इन विस्फोटों को अंजाम दिया क्योंकि उसका मानना है कि ईसाई समूह के उपदेश राष्ट्र विरोधी हैं और समाज तथा देश के लिए खतरा है।
मार्टिन पूर्व में यहोवा विटनेसेज का सदस्य था और उसने इस समूह से अपने तौर-तरीके बदलने को कहा था लेकिन उसकी बातों की उपेक्षा की गई। उसने फेसबुक पोस्ट में स्वीकार किया है कि उसने ही कंवेंशन सेंटर में विस्फोटक रखे थे और वह पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने जा रहा है।
फेसबुक से यह पोस्ट अब हटा दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस व्यक्ति ने ही प्रार्थना सभा में विस्फोटक रखे थे और रिमोट से उसमें विस्फोट किया था। बाद में उसने त्रिशूर जिले में कोडाकरा थाने में समर्पण कर दिया। हालाकि पुलिस ने कहा है कि उसके दावों की जांच की जा रही है।
उधर, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा है कि विस्फोट में घायल हुए लोगों में छह की हालत गंभीर है और 18 लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। गंभीररूप से घायलों में 12 वर्ष का एक बालक भी है जो करीब 95 प्रतिशत तक जल गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती लोगों के ईलाज की देखभाल के लिए 14 सदस्यों का मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है।
इस बीच विस्फोट में घायल 53 वर्षीय एक महिला की मृत्यु होने के साथ ही विस्फोट में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। इस महिला को 90 प्रतिशत जलने की हालत में भर्ती कराया गया था।