Last Updated on April 11, 2020 10:40 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्रालय ने राज्यों से अनुरोध किया है कि वे अस्पतालों और क्वारंटीन सुविधा केंद्रों में तैनात डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मियों को ज़रूरत के हिसाब से पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सामुदायिक जागरूकता अभियान, क्वारंटीन शिविर लगाने और फंसे हुए श्रमिकों के लिए भोजन की व्यवस्था के ज़रिए कोविड-19 के फैलाव को रोकने में बड़ी मदद कर रहा है।
उन्होंने कहा कि एन सी सी और एन एस एस के कैडेट तथा नागरिक सुरक्षा वॉलेंटियर भी इस मुहिम में अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आए हैं। सुश्री श्रीवास्तव ने कहा कि ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति संतोषजनक है। हर स्तर पर इसकी निगरानी की जा रही है।
