Last Updated on October 18, 2022 4:29 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023-24 विपणन मौसम के लिए सभी रबी फसलों का सरकारी खरीद मूल्य यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मंजूरी दी है। मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है, जो अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी है। गेहूं के सरकारी खरीद मूल्य में 110 रुपये प्रति क्विंटल और जौ के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सूचना और प्रसारण मंत्री, अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि रेपसीड और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 400 रुपये प्रति क्विंटल, चने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 105 रुपये प्रति क्विंटल और कुसुम के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 209 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।
श्री ठाकुर ने कहा कि अब गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2 हजार 15 रुपये से बढ़ाकर 2 हजार 125 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का एक हजार 635 रुपये से एक हजार 735 रुपये, चने का 5 हजार 230 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार 335 रुपये किया गया है। मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5 हजार 500 रुपये से 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल, रेपसीड और सरसों का 5 हजार 50 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार 450 रुपये और कुसुम का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5 हजार 441 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार 650 रुपये किया गया है।
