Last Updated on December 23, 2022 8:54 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया आज कोरोना स्थिति पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे। कुछ देशों में कोविड के बढते मामलों के मद्देनजर यह बैठक हो रही है। श्री मांडविया ने दो दिन पहले एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। उन्होंने कहा था कि कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है और इस संक्रमण के फिर से उभरने की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को पूरी सतर्कता और तैयारी रखनी होगी।
कल कोविड स्थिति, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और टीकाकरण अभियान की स्थिति का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय बैठक हुई। बैठक के दौरान श्री मोदी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी से मास्क पहनने और कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।
