Last Updated on July 16, 2023 4:10 pm by INDIAN AWAAZ

टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच केन्‍द्र ने टमाटरों की कीमत में फिर से कटौती की है और अब इसकी बिक्री 90 रुपये के बजाए 80 रुपये प्रति किलो की दर से की जाएगी। उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि देश के पांच सौ से अधिक बिक्री केन्‍द्रों की स्थिति का पुनर्मूल्‍यांकन करने के बाद आज से टमाटर की बिक्री 80 रुपये प्रति किलो की दर से करने का निर्णय लिया गया।

मंत्रालय ने बताया कि दिल्‍ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में नैफेड और एन.सी.सी.एफ. के जरिये टमाटरों की बिक्री शुरु हो गई है। बाजार मूल्‍यों को ध्‍यान में रखते हुए कल से कुछ और शहरों में बिक्री शुरू की जायेगी। मंत्रालय के अनुसार, सरकार की पहल के बाद टमाटरों के थोक मूल्‍य में कमी आयी है और सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वचनबद्ध है।