Last Updated on March 27, 2025 12:29 am by INDIAN AWAAZ

AMN

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विधेयक पर चर्चा का उत्‍तर देते हुए कहा कि यह विधेयक ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा और स्वरोजगार सृजन तथा छोटे उद्यमियों के विकास में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से सहकारी क्षेत्र में नवाचार तथा अनुसंधान और विकास को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

श्री शाह ने कहा कि इस विधेयक से देश में आधुनिक शिक्षा से सुसज्जित सहकारी नेतृत्व प्राप्‍त होगा। उन्‍होंने कहा कि त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का नाम गुजरात में अमूल कंपनी की नींव रखने वाले त्रिभुवन भाई पटेल के नाम पर रखा गया है।