AMN

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया ने आज नई दिल्ली में 152वे मिशन ओलिंपिक सेल की बैठक की अध्य्क्षता की। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में डॉ. मंडविया ने कहा की भारत ने 2028 के ओलिंपिक की तैयारी शुरू कर दी है और खिलाड़िओं का सर्वश्रेठ प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई की किस तरह से प्रतिभाओं को ढूंढा जाये और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं के लिए तैयार किया जाये।

बैठक के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि हमारा पारिस्थितिकी तंत्र काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यहाँ खिलाडी विविध तरह के खेलों और विभिन्न पारिस्थितिकी तंत्रों से आते हैं।